चिकित्सक ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम


बाराबंकी के सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के खजूरी गांव में सोमवार को एक निजी चिकित्सक का शव क्लीनिक में फांसी के फंदे से लटकता मिला। जानकारी के मुताबिक मृतक रामनगर कोतवाली के कटका का रहने वाला था। वह सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के खजूरी गांव में निजी क्लीनिक चला कर अपना जीवन यापन करता था।


चिकित्सक जब सोमवार की सुबह तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार वाले क्लीनिक पहुंचे और वहां जाकर क्लीनिक का शटर खोला तो वहां शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर घटना स्थल पहुंची बदोसराय पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। फिर कोतवाली दरियाबाद पुलिस को जानकारी दी गई।