मौसम के साथ बिजली में कटौती होने लगी

मेरठ। मौसम में बदलाव के साथ ही शहर में बिजली कटौती की समस्या बढ़ने लगी है। सोमवार को शहर के कई इलाकों में बिजली गुल रही। वहीं दिल्ली रोड पर ध्यानचंद नगर के बाहर तार टूटने के कारण करीब दो घंटे आपूर्ति बाधित रही।



दिल्ली रोड पर विद्युत नगरीय वितरण खंड-पंचम के अंतर्गत ध्यानचंद नगर के बाहर 11 हजार की लाइन में फाल्ट हो गया। काफी देर तक तार लटका रहा। इसके बाद लोगों की सूचना पर विद्युत निगम की टीम मौके पर पहुंची और तार जोड़ा गया। इस दौरान इंडस्ट्रियल एरिया, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स सहित आधा दर्जन फीडर प्रभावित रहे। विद्युत नगरीय वितरण खंड-तृतीय के अंतर्गत हापुड़ रोड पर भी सोमवार को कटौती का सिलसिला जारी रहा। यहां के ब्लॉक, एल ब्लॉक, जागृति विहार के कुछ इलाकों में बिजली काटी गई। अधीक्षण अभियंता एके सिंह ने बताया कि दिल्ली रोड पर तार टूटने के कारण कुछ समय आपूर्ति प्रभावित हुई। इसके अलावा कहीं कटौती नहीं हुई।