सरधना(मेरठ)। नगर के गंज बाजार में रविवार रात बारह बजे एक पूजा सामग्री की दुकान में आग लग गई। जिसमें लाखों का सामान जल गया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
नगर निवासी मोनू पुत्र राजेंद्र ने गंज बाजार में पूजा सामग्री व दूल्हे के सहरे व अन्य सामान की दुकान करता है। मोनू के मुताबिक वह रोजाना की तरह दुकान बंद की। देररात लोगों ने मोबाइल पर जानकारी दी कि दुकान में आग लगी है। मौके पर पर देखा तो दुकान से ऊंची लपटे उठ रहीं थी। इस दौरान फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। पीड़ित के मुताबिक दुकान में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग से करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आ रहा है। हालांकि इस मामले में अभी तहरीर नहीं दी गई है।