सरधना। मोहल्ला गंज बाजार स्थित कबाड़ी बाजार चौराहे पर रविवार देर रात दुकान में भीषण आग शॉर्ट सर्किट से नहीं, बल्कि लगाई गई थी। दुकानदार का कहना है कि शुरुआत में ऐसा लगा कि जैसे शार्ट सर्किट से आग लगी है। लेकिन दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में आग लगाने वाले तीन युवक साफ दिखाई दे रहे हैं। दुकान मालिक वैभव जैन उर्फ मौनू जैन पुत्र राजेंद्र जैन ने इस संबंध में सोमवार को थाने में नामजद तहरीर दी है। जैन ने बताया कि आग से तीन लाख रुपये से अधिक का नुकसान उसकी दुकान में हुआ है। जिसमें दुकान में रखे सामान के साथ ही फर्नीचर आदि भी जलकर राख हो गया है। थानाध्यक्ष उपेंद्र मलिक का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही हैं।
CCTV कैमरे में कैद हुए आग लगाने वाले आरोपी