रिटायर हो चुके एयरफोर्स कर्मी के प्लाट पर किया कब्जा

 सहारनपुर। रिटायर एयरफोर्स कर्मी के डिफेंस कालोनी स्थित प्लाट का कुछ लोगों ने आपस में मिलकर फर्जी कागजात तैयार कर कब्जा कर लिया। डीआइजी के आदेश पर दंपती सहित कई के खिलाफ थाना जनकपुरी में धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


सरसावा के रेलवे रोड निवासी सोहनलाल हल्लन के मुताबिक उनकी उम्र 92 वर्ष है और वह एयरफोर्स से रिटायर्ड हैं। उनका एक प्लाट डिफेंस कॉलोनी में था। सोहनलाल का आरोप है कि माहीपुरा चौक निवासी सुभाष चंद, उसकी पत्नी गीता, रामपुर मनिहारान के चेहडी निवासी विकास व मल्हीपुर की नोरती पत्नी रतिराम ने आपस में साज कर उसके प्लाट के फर्जी कागजात तैयार कर कब्जा कर लिया। सोहनलाल का कहना है कि उसने यह प्लाट वर्ष 1988 में डिफेंस कॉलोनी में खरीदा था, जहां सिर्फ डिफेंस से संबंधित लोग ही खरीद सकते हैं।


उनका एक बेटा विदेश में रहता है, जबकि पौत्र स्पेशल ब्यूरो मे फील्ड ऑफिसर है, जो 14 जनवरी 2020 को छुट्टी पर आया था और जब वह उसे प्लाट दिखाने गए तो पता चला कि आरोपी विकास ने उसके नाम का फर्जी मुख्तारनामा तैयार कर सुभाष के हक में 120 गज और नोरती के हक में 299 गज का दूसरा बैनामा किया था। जबकि नोरती ने भी दो मुख्तारनामे गीता के हक में कर रखे थे। सोहनलाल का कहना है कि उसने विकास को कभी कोई मुख्तारआम नियुक्त नहीं किया था सब फर्जी कागजात हरिद्वार में तैयार कराए हैं। प्रकरण की शिकायत डीआईजी से की है। डीआइजी के आदेश पर थाना जनकपुरी में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।