सहारनपुर। नागरिक सुरक्षा कोर के प्रमुख सचिव राजन शुक्ला ने कहा कि देश की आपात स्थिति को देखते हुए नागरिक सुरक्षा कोर का गठन किया गया था, वर्तमान समय में यह 15 जिलों में कार्य कर रही है। उन सभी वार्डनों पर गर्व है जो नागरिक सुरक्षा कोर को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं।
प्रमुख सचिव राजन शुक्ला कोर्ट स्थित एक होटल में प्रदेश भर से आए वार्डनों व अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। कहा कि वार्डन प्रथम सूचना देने वाला होता है और यदि हम इसका सही से उपयोग करें तो निश्चित रूप से अपराधों में कमी लाने में भी एक बेहतर कारक साबित हो सकता है। सहारनपुर में जिस तरह पुलिस प्रशासनिक सभी अधिकारियों ने नागरिक सुरक्षा कोर की प्रशंसा में पुल बांधे हैं यह उनके लिए गर्व की बात है। आइजी अमिताभ ठाकुर ने सभी को बधाई देते हुए बेहतरीन कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। कमिश्नर संजय कुमार ने कहा कि नागरिक सुरक्षा कोर, कोई भी हो वह हंिदूू हो या मुस्लिम सभी को निर्विघ्न, निष्ठा, शांतिपूर्वक बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन को धन्यवाद दोनों देते हुए कहा कि जनपद में कुछ भी हो उनका बहुत ज्यादा सहयोग रहता है। सहारनपुर के चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज प्रदेशभर से सभी चीफ वार्डन और उप नियंत्रक उनके निमंत्रण पर आए हैं।