निर्मल गंगा जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूलों में पर्यावरण और जल संरक्षण, स्वच्छता का महत्व बताया
सहारनपुर। निर्मल गंगा जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूलों में पर्यावरण और जल संरक्षण, स्वच्छता का महत्व, निबंध व नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से छात्र-छात्रओं को जागरूक किया जाएगा। यह कार्यक्रम 21 से 31 जनवरी के बीच प्रार्थना सभा के दौरान होंगे।
प्रदेश में गंगा नदी के किनारे स्थित 1028 ग्राम पंचायतों तथा 21 नगर निकायों से गंगा यात्र 27 से 31 जनवरी के दौरान गुजरेगी। गंगा नदी के दोनों किनारों पर स्थित गांवों, कस्बों, शहरों के मोहल्लों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मां गंगा को निर्मल, अविरल तथा प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए दो चरणों में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों में 21 से 31 जनवरी तक प्रार्थना सभा के दौरान कार्यक्रम किए जाएंगे। कार्यक्रमों में पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, नदियों का संरक्षण, प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध, स्वच्छता का महत्व, गंगा से संबंधित पौराणिक कथाएं, गंगा की भौगोलिक स्थिति के बारे में बताया जाएगा। 26 जनवरी को गंगा नदी पर आधारित नृत्य नाटिका होगी। चित्रकला, वाद-विवाद, सामान्य ज्ञान, स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी। 26 को गंगा अवतरण से संबंधित नाटक का मंचन तथा 31 को बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में मां सरस्वती पूजन के कार्यक्रम भी होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डा.अरुण कुमार दुबे ने सभी माध्यमिक, सीबीएसई व आईसीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यों को जारी निर्देशों में कार्यक्रमों को प्राथमिकता के आधार पर कराने के निर्देश दिए हैं।