मुजफ्फराबाद। निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पांचवे बैच का प्रारंभ गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेंद्र सिंह ने कर दिया है। कार्यक्रम मुजफ्फराबाद ब्लॉक की बरोली स्थित खंड संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार ने शुरू कराया। सभी प्रतिभागी गतिविधियों को करते समय यह ध्यान से करें। दीक्षा एप द्वारा शिक्षण कार्य करने हेतु प्रेरित किया। मास्टर ट्रेनर दीपा धीमान ने कहा कि सबको अपने अंदर नेतृत्व के गुण विकसित करने हैं,
जिसके बाद उन्हें लीड इंडिया फिल्म दिखाई। मास्टर ट्रेनर अंजलि आर्य ने विद्यालय में स्वास्थ्य एवं कल्याण के विषय में बातचीत कर कहा कि स्वास्थ ही सफलता का द्वार है। मास्टर ट्रेनर सैय्यद अहमद हुसैन ,दरोगा सिंह एवं कविता रानी ने तालियों की गतिविधि कराई। मेघराज सैनी ने कहा कि प्रतिभागी मानसिक रुप से भी प्रशिक्षण में नियमित रूप से उपस्थित रहकर प्रशिक्षण का लाभ उठाएं। इस अवसर पर प्रमोद कुमार, सविता, अनु चौधरी, प्रीती राठी, इंदु रानी, सोनू कुमार, चौहान, वंदना, अनिल आदि उपस्थित रहे।