भारतीय सरकार ने जारी किया , र्दश का नया नक्शा, देखिए क्या है नए मैप में बदलाव

सरकार ने जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने और जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख को नया केद्रशासित प्रदेश बनाए जाने के बाद अब एक नया नक्शा जारी किया है। 02 नवंबर 2019 को दोनों नए केंद्र शासित प्रदेशों का नया नक्शा जारी हुआ है।



आपको बता दें की 31 अक्टूबर 2019 को इन दोनों जगहों को विधिवत तौर पर केंद्र शासित राज्य बना दिया गया था। दोनों जगहों पर नए उपराज्यपाल की तैनाती भी कर दी गई है। सरकार द्वारा जारी नए नक्शे के मुताबिक नए लद्दाख़ संघ राज्य क्षेत्र में कारगिल तथा लेह - दो ज़िले हैं और भूतपूर्व जम्मू और कश्मीर राज्य का बाक़ी हिस्सा नए जम्मू और कश्मीर राज्य संघ क्षेत्र में है।


भारत के नए नक्शे के बारे में


• लद्दाख में दो जिले कारगिल और लेह शामिल हैं, जबकि जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में 22 जिले शामिल हैं।
• ये नक्शा भारत के सर्वे जनरल द्वारा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के नए केंद्र शासित प्रदेशों को दर्शाते हुए तैयार किया गया था।
• जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के नए नक्शे में 22 जिले शामिल हैं, जिनमें मुजफ्फराबाद और मीरपुर के क्षेत्र शामिल हैं जो पिछले नक्शे में पीओके में शामिल थे।
• इसके अलावा, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, बारामूला, पुंछ, बुडगाम, शोपियां, कुलगाम, किश्तवार, उधमपुर, डोडा, सांबा, जम्मू, कठुआ, रामबन, राजौरी, अनंतनाग, पुलवामा, श्रीनगर, रियासी और गांदरबल जिले जम्मू और कश्मीर का हिस्सा होंगे।